AirTel पेमेंट्स बैंक को आरबीआई से अनुसूचित बैंक की मिली मंजूरी

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

AirTel पेमेंट्स बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक ने अनुसूचित बैंक की सूची में स्थान दिया है।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक (airtel payments bank) की मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अनुसूचित बैंक (scheduled bank) का दर्जा मिलने के बाद अब यह बैंक सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले प्रस्ताव के लिए आवेदनों (आएएफपी) तथा प्रतिभूतियों की प्राथमिक नीलामी में भाग लेने के साथ साथ केंद्र और राज्य सरकारों के काम करने का पात्र हो गया है। बैंक सरकार (bank government) द्वारा परिचालित कल्याण योजनाओं (welfare schemes) के कम भी सकता है।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अणुव्रत विश्वास ने एक बयान में कहा कि बैंक के लिए यह मान्यता मिलना हमारी विस्तार यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इससे हम पर हमारे ग्राहकों का भरोसा और अधिक मजबूत होगा।

बैंक इस समय भारत में डिजिटल बैंकिंग (digital banking) के क्षेत्र में सबसे तेजी से विस्तार कर रहे बैंकों में है। उसका कहना है कि उसने पांच लाख से अधिक स्थानों पर बैंकिंग की सुविधा कर रखी है और उसके प्लेटफार्म का उपयोग करने वालों की संख्या 11.5 करोड़ है। सितंबर 2021 की तिमाही से बैंक लाभ में आ गया है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/