टोंक। तहसील देवली की ग्राम पंचायत देवलीगांव के उचित मूल्य दुकानदार कैलाश चंद भील के विरूद्ध भौतिक सत्यापन में गेहूं कम मिलने पर पुलिस थाना देवली में गबन का मामला दर्ज कराया है।
जिला रसद अधिकारी ने मोहन लाल देव बताया कि 24 फरवरी को राशन दुकान का आकस्मिक निरीक्षण करने पर पॉस मशीन के अनुसार 49997.30 किलोग्राम गेहूं के स्थान पर स्टॉक शून्य पाये जाने तथा आवंटित गेहूं सामग्री का गबन करने पर राशन डीलर के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है।