जयपुर । कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक एवं बम्पर जीत के लिए कर्नाटक की जनता एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्टंीय अध्यक्ष अमित शाह व उनकी पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का अश्वमेघ का अश्व कर्नाटक में भी जीत दर्ज कराकर आगे की ओर बढ रहा है और अब सम्पूर्ण भारत से धीरे-धीरे काँग्रेस मुक्त भारत की शुरूआत हो रही है। भाजपा ने आमजनता का विश्वास जीता है और जनता ने काँग्रेस को नकारा है। काँग्रेस ने कर्नाटक चुनावों में जातिवाद का विष घोलने का पूरा-पूरा प्रयास किया एवं भारत की जनता के चहेते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को गन्दी से गन्दी भाषा में टिप्पणी कर नीचता की हद पार कर दी थी, परन्तु कर्नाटक की जनता का आभार कि काँग्रेस को धरती दिखाकर भारतीय जनता पार्टी मे विश्वास जताया है। सैनी ने कहा कि राजस्थान में कृषि, सडक, बिजली, पानी, युवा, बेरोजगार, महिलाऐं,दलित आदि ऐतिहासिक विकास की योजनाऐं लाभार्थियों तक पहुँच रही है, जिससे आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पुन: कर्नाटक को राजस्थान में दोहराया जायेगा। काँग्रेस राजस्थान में भी जातिवाद पर आधारित मुद्दाविहीन राजनीति कर रही ह ै एवं नकारा विपक्ष की भूमिका में ठप्पा लगवा चुकी है।