जहाजपुर (आज़ाद नेब) नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा द्वारा वित्तिय अनियमितता कर निविदा करने की जाँच करने व रोक लगाने के लिए कांग्रेस पार्षदों ने जिला कलेक्टर को शिकायत की है।
कांग्रेसी पार्षदों द्वारा जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते को की गई शिकायत में बताया गया कि नगर पालिका चैयरमैन नरेश मीणा द्वारा वितिय अनियमिता कर निविदा लगायी गयी है जिसमें भारी अनियमितता की गई है।
निविदा प्रणाली में शर्त वित्तिय नियमों के खिलाफ जाकर की गयी है। निविदा में जहां जहां का तकमीना बनाया गया वहां पहले से ही काम हो चुका है। निविदा में पूल करवाया गया है। संविदा कनिष्ठ अभियन्ता से तकमीना बनवाया गया है। लेखाकार द्वारा ही ईओ की जगह साईन किये गये है। चहेतो को ही निविदा फार्म दिये गये है। नियमो के विपरित जाकर तकमीना बनाया गया है। तकमीना फर्जी भुगतान उठाने के लिए ज्यादा का बनाया गया है।