जहाज़पुर/आज़ाद नेब। अल सुबह धाँधोला चोराये पर बोलेरो व बाइक की जोरदार भिड़ंत हुई जिसमें बाइक सवार दोनों ही व्यक्तियो को जान से हाथ धोना पड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात बोलेरो ने सामने से आ रही बाइक सवार को टक्कर मार दी। पदमपुरा निवासी कैलाश खाती अपने रिश्तेदार पीपलुन्द निवासी रामप्रसाद के साथ मोटरसाइकल पर गावड़ी गांव जा रहे थे कि रास्ते में धांधोला तिराहे पर सामने से आ रहे वाहन ने टकर मार दी। जिससे मौके पर ही कैलाश की मौत हो गई।
तथा रामप्रसाद की हालत गंभीर होने पर उसको ईलाज के लिए भीलवाड़ा रेफर कर दिया,जिसने भीलवाड़ा ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को जहाजपुर मोर्चरी में पहुंचाया। जहा दोनो शवो का पंच नामा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।