Jahazpur News(आज़ाद नेब) डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउंसलिंग मे तीन वर्षों के लिए राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर सहित 12 जनों को ट्रस्टी मनोनीत किया गया है।
मनोनीत किए गए ट्रस्टी में जिले के विधानसभा क्षेत्र के गैर सरकारी ट्रस्टी में धीरज गुर्जर, रणदीप त्रिवेदी, विवेक धाकड़, अनिल डांगी, मनीष मेवाड़ा, राजकुमार बेरवा शामिल है। साथ ही खनन प्रभावित क्षेत्रों के समुदायों के प्रतिनिधि मे रामपाल शर्मा, हेमेंद्र सिंह बनेड़ा, हारून मोहम्मद एंव खनन श्रमिकों के प्रतिनिधि के रूप में उदय लाल गाडरी, प्यार चंद भील को मनोनीत किया गया है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा नामित व्यक्ति के रूप में चेतन डीडवानिया का भी मनोनयन किया गया है।