फतेहपुर। फतेहपुर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
रविवार मुखबिर की सुचना पर थानाधिकारी कोतवाली उदय सिंह ने मय जाब्ते के साथ मंडावा रोड़ स्थित मनभावन होटल पर रेड कि तो मालिक अमर सिंह पुत्र केसर राम जाति जाट निवासी महलाणा उतराधा थाना राजगढ़ जिला चुरू वार्ड नम्बर 34 फतेहपुर होटल के बाहर भारी मात्रा में शराब के साथ मिला जो होटल में लोगों को बैठाकर शराब पिलाना मालूम हुआ।
शराब में 311 देशी शराब के पव्वे व 12 बोतल बीयर की मिली। जिनको मौके पर ही जब्त कर होटल होटल मालिक को गिरफ्तार किया।
गौरतबल हैं कि पिछले एक सप्ताह में फतेहपुर पुलिस ने आरके होटल, स्मार्ट होटल,मनभावन होटल पर कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम के मुकदमे बनाये हैं। तथा अन्य मुख्य मार्गो पर स्थित होटल आदि को चैक कर इनके खिलाफ भी कार्यवाही जारी हैं।
फतेहपुर मैं भारी मात्रा में शराब बरामद,होटल मालिक गिरफ्तार.

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment