नई दिल्ली । नरेंद्र मोदी शनिवार को कटक जा रहे हैं। कटक बालीयात्रा मैदान में होने वाली जनसभा में शामिल होकर प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल के चार साल का हिसाब जनता के सामने रखेंगे। इस जनसभा के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी की टीम ने बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से लेकर सभास्थल तक को अपने घेरे में ले लिया है। पीएम मोदी ने कटक में कहा कि ‘साफ नीयत-सही विकास’ अभियान की शुरुआत भी करेंगे। इस अभियान के तहत भाजपा मोदी सरकार के चार साल का रिपोर्ट कार्ड लोगों तक पहुंचाएगी। इस अभियान को 2019 के आम चुनावों की तैयारियों के तहत भी देखा जा रहा है। गौरतलब है कि पीएम मोदी सरकार के आज चार साल पूरे हो गए हैं। छाबिस मई, 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। अपने चार साल के अनुभवों को साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘2014 में आज ही के दिन हमने भारत के परिवर्तन की दिशा में काम करने की यात्रा शुरू की थी। पिछले चार वर्षों में विकास का मुद्दा जन आंदोलन बन गया है, जिसमें प्रत्येक नागरिक की भावना भारत के विकास प्रक्षेपण में शामिल है। एक सों पच्चीस करोड़ भारतीय भारत को ऊंचाई पर ले जा रहे हैं! इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लिखा, ‘पिछले 4 वर्षों में दशकों से विकास से दूर गरीब, पिछड़ों, वंचितों और किसानों के द्वार तक सरकार और उसकी जनकल्याणकारी योजनाओं को ले जाकर संपूर्ण विश्व में भारत को गौरवान्वित करने वाली मोदी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व उनके मंत्रिमंडल को बधाई।’