जहाजपुर (आज़ाद नेब) भीलवाड़ा जिले के विभिन्न थाना अधिकारियों के हुए तबादलों में थाना पंडेर के थाना अधिकारी का तबादला बागोर हो जाने से यहां पर थानाधिकारी स्वागत पांड्या को लगाया गया हैं। जो पूर्व में प्रताप नगर थाने कार्यरत थे।
इनकी पहली पोस्टिंग नागौर जिले के पांचोडिया थाने में हुई। यह अजमेर जिले के सरवाड़ उपखंड के रहने वाले हैं। भीलवाड़ा जिले के सिटी कोतवाली, मंगरोप, प्रताप नगर थाने में पोस्टिंग रही थी।
आज पंडेर थाने में ज्वाइन करने पहुंचे थानाधिकारी पांड्या का ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासियों द्वारा साफा व माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया। इस्तकबाल करने वालों में मुकेश चौधरी, रमेश भाट, शंकर गुर्जर, नवीन डाणी, रामप्रसाद जाट, अनिल शर्मा, बाबू पाराशर, सुनील जैन, सहित अन्य मौजूद रहे।