जहाजपुर (आज़ाद नेब) राज्य सरकार द्वारा किसानो एंव ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने हेतु चलाये जा रहें प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत आज उपखण्ड के ग्राम पंचायत कुचलवाडा कला मे शिविर आयोजित किया गया।
शिविर प्रभारी दामोदर सिंह ने बताया कि मे तिजोरी मल ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरा नाम राजस्व रिकोर्ड मे नाम गलत होने से उपखण्ड न्यायालय में केस चल रहा है। पत्रावली की जांच कर पाया की प्रार्थी का नाम राजस्व रिकोर्ड मे गलत इन्द्राज हो रखा है। मौके पर आज कुचलवाडा कला कैम्प मे तिजोरी लाल के स्थान पर तिजोरी मल कर प्रार्थी को मौके पर ही राहत प्रदान की।
इनके अलावा शिविर में नामातंरण 148, राजस्व अभिलेख / खातों का शुद्धिकरण 113, सहमति पर सह खातेदारी भूमी का विभाजन 18, लम्बित राज स्व मुकदमों का निस्तारण 01, नविन शमशान / कब्रिस्थान हेतु प्रस्ताव 01, कुचलवाडा कला कुल जारी किये गये आवासीय पट्टे 283, – जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र के पुराने मामले 03, नवीन आवास स्वीकृति प्रधानमंत्री आवास योजना 35, व्यक्तिगत शौचालय के स्वीकृति प्रकरण 05, नवीन जॉबकार्ड 17, निःशक्त जन एवं अन्य पात्र व्यक्तियों को रोड़वेज पास 11, पालनहार योजना – नवीनीकरण 07, 30 वर्ष से अधिक व्यक्तियों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जॉच कोरोना टीकाकरण डोज 41, पशुओं का टीकाकरण 860, पशु , जिनको कृमिनाशक दवाई पिलाई गई 171, नवीन बिजली कनेक्शन 10, खराब मीटर बदले गये 12, 6 हेड़पम्प ठीक किये गये।
इस मौके पर प्रधान सीता देवी गुर्जर, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, कार्यवाहक विकास अधिकारी संजय मोदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।