जहाजपुर(आज़ाद नेब) पीपलून्द कस्बे की चरागाह भूमि पर पिछले कई वर्षों से कांटेदार बाड़ लगाकर अपना स्वामित्व एकाधिकार जमाए अतिक्रमणधारी को आखिरकार प्रशासन ने जेसीबी के पंजे से नेस्तनाबूद करते हुए चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।
सरपंच वेद प्रकाश खटीक ने बताया कि कस्बे की 20 बीघा चरागाह भूमि पर कई वर्षों से कांटेदार बाड़ लगाकर डांग का बड़ा निवासी गोपाल मीणा अपना स्वामित्व एकाधिकार जमा रखा था जिसे गुरुवार को नायब तहसीलदार बद्री लाल मीणा के नेतृत्व में हटाया गया।
नायब तहसीलदार बद्री लाल मीणा ने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ बार-बार अतिक्रमण करने की रिपोर्ट तहसीलदार के समक्ष रिपोर्ट पेश की जाएगी जिस पर उक्त अतिक्रमण धारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वेद प्रकाश खटीक ने बताया कि एएसआई राजेश मीणा की मौजूदगी में 36 सी पी के मदद से 3 घंटे में 20 बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस मौके पर गिरदावर रणजीत मीणा, नाथूलाल पटवारी घनश्याम गुर्जर, हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र नए जाते के उपस्थित रहे।
– पूर्व में बैरंग लौटा था अतिक्रमण दस्ता
1 माह पूर्व इसी इसी चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने आए दस्ते को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा था।अतिक्रमण दस्ते में महिला पुलिस शामिल नहीं होने से अतिक्रमण हटाने आए दस्ते को बैरंग लौटना पड़ा था। जिसके चलते इस बार नायब तहसीलदार पूरे जॉब पर वह पूरे साजो सामान पुरी तैयारी के साथ अतिक्रमण हटाने आए। दस्ते की तैयारी को देख अतिक्रमण धारी मौके से फरार हो गया।
गौ आश्रर्य स्थल बनाने की मांग
पीपलून्द कस्बे वासियों ने चरागाह भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराई गई 20 बीघा भूमि पर पिछले कई लंबे समय से अतिक्रमण का मुद्दा बनी भूमि का लफड़ा हमेशा हमेशा खत्म करने के इरादे से उक्त भूमि पर गौ आश्रर्य स्थल बनाने की मांग की। जिस पर सरपंच वेद प्रकाश खटीक ने बताया कि ग्रामीणों की मांग काफी मायने तक ठी।क है लेकिन इस जगह पर गौ आश्रर्य स्थल खोल ले जाने को लेकर उच्च अधिकारियों व ग्रामीणों से रायशुमारी ली जाएगी।