Jahazpur News(आज़ाद नेब) नागदी चौराहे सगस बाबा मोड़ पर देर रात होंडा सिटी कार रेलिंग तोड़कर नागदी बांध में जा गिरी जिसमें बच्चे व महिला सहित छ: जनें घायल हो गए।
सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल विजय सिंह मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे कार में सवार सभी घायलों को बाहर निकल कर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक कार में सवार बच्चा जैनित जैन, महिलाओं शेफाली, रश्मि, सोनिका जैन एंव पुरुष आशीष आशीष भूपेंद्र जैन कोटा से स्वस्तिधाम मंदिर आ रहे थे देर रात्रि अचानक गाड़ी का स्टेरिंग फेल हो जाने की वजह से नगदी चौराहे सगस बाबा मोड़ पर कार रेलिंग तोड़कर नगदी बांध में जा गिरी। पुलिस के मुताबिक कार रेलिंग तोड़कर जिस स्थान से गिरी वहां से पानी तकरीबन 50 फीट नीचे था। जानकारी सही समय पर मिल जाने की वजह से इन सब की जान बच पाई।