Jahazpur News(आज़ाद नेब) चांद लाईफ केयर हॉस्पिटल BSNL ऑफिस के पास गुरुवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिविर प्रभारी डॉक्टर युनूस खान ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में यूरोलॉजी एवं लेप्रोस्कोपिक, हड्ड़ी जोड़ व स्पाईन रोग, नाक, कान व गला रोग, स्त्री प्रसूति व निसंतानता रोग, ह्दय रोग की निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श कृष्णा हॉस्पिटल के जानेमाने डॉक्टर द्वारा किया जाएगा।
डॉक्टर खान ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में ब्लड शुगर एवं ईसीजी की भी जांच निशुल्क की जाएगी। साथ ही कोविड गाइडलाइन पालना के अन्तर्गत शिविर में आने वाले मास्क लगाकर आए ओर उचित दूरी बनाकर रखें।