Jahazpur News(आज़ाद नेब) नगर पालिका परिसर में कल होने वाले चेयरमैन पद के मतदान को लेकर आज अफसरों ने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया।
रिटर्निंग अधिकारी धर्मराज गुर्जर ने बताया कि पालिका अध्यक्ष पद के लिए कल सुबह 10:00 बजे से मतदान शुरू होगा जो दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा।
मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी।मतदान करने के लिए आने वाले सदस्यों को बिना मास्क के प्रवेश निषेध रहेगा।
कल पालिका अध्यक्ष के होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से नरेश मीणा ओर वहीं निर्दलीय के रूप में विष्णु सोनी से उनका मुकाबला है।
बूथ निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी विमल सिंह नेहरा, पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा, थाना अधिकारी हरीश सांखला सहित पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।