Jahazpur News(आज़ाद नेब) पंचायत समिति क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने वित्तीय अधिकारों को लेकर आज पंचायत भवन के तालाबंदी कर पेन डाउन किया हैं।
सरपंच ममता देवी जाट ने बताया हैं कि ग्राम पंचायतों की राशि जारी करवाने एवं पीडी खातों के आदेश निरस्त करवाने हेतु एवं सरपंचों के वित्तीय अधिकारों को लेकर राजस्थान सरपंच संघ के आह्वान पर आज गुरुवार 21 जनवरी को पंचायत की बैठकों का बहिष्कार कर एवं विरोध प्रदर्शन कर पंचायत भवन के तालाबंदी की गई।
सरपंच जाट ने बताया हैं कि जयपुर में सरकार और प्रदेश सरपंच संघ के बीच वार्ता भी हुई। लेकिन सरकार ने सरपंचों की मांगों को नहीं मानी। इसी संदर्भ में पहले चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया गया था। सरकार पर किसी प्रकार का असर दिखाई नहीं देने पर आज पंडेर सरपंच ने विरोध प्रदर्शन कर पंचायत पर तालाबंदी की। सरकार ने समय रहते मांगे नहीं मानी तो जिले के सभी सरपंच जयपुर कुछ करेंगे।
इस प्रदर्शन के दौरान सरपंच ममता देवी जाट, ग्राम विकास अधिकारी भेरूलाल गुर्जर, ग्राम पंचायत के वार्डपंच दिनेश कुमार रैगर, रामराज बैरवा सहित सभी वार्डपंच एवं मुकेश कुमार जाट, सत्यनारायण माली, विश्वास सुखवाल, रमेशचंद्र भाट, मुकेश कुमार बैरवा, मुकेश कुमार माली, भागचंद टेलर आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।