Jahazpur News (आज़ाद नेब) मीणा समाज विकास मंच ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया द्वारा आदिवासी समाज को नक्सली बताने पर विधानसभा सदस्यता से राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी अनूप सिंह को ज्ञापन देकर बर्खास्त करने की मांग की।
मीणा समाज विकास मंच के अध्यक्ष रामप्रसाद मीणा ने बताया कि 12 दिसंबर को एक अखबार में प्रकाशित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान था कि बीटीपी का संबंध नक्सलियों से होने कांग्रेस से समर्थन लिया। पूनिया द्वारा बिना तथ्यों के आदिवासी समाज को बदनाम करने की साजिश की है। जिससे आदिवासी समाज में व्याप्त है। मीणा समाज विकास मंच सतीश पूनिया की विधानसभा सदस्यता बर्खास्त करने की मांग करती है।
अध्यक्ष मीणा ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए किसान विरोधी तीनों विधायकों को निरस्त करने की भी मांग की है।
ज्ञापन देने के दौरान अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष रामजस मीणा, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सुरेंद्र मीणा, आदिवासी युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सौरभ मीणा, चिराग मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।