Jahazpur News (आज़ाद नेब) पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव परिणामों आने के बाद तस्वीर एकदम साफ हो गई है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पुर्व विधायक की माता पूर्व प्रधान सीता देवी गुर्जर का प्रधान बनना तय हैं।
पंचायत समिति सदस्य के इस चुनाव में 21 में से 17 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी से यह सीट छीन ली है पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के शिवजीराम मीणा यहां से प्रधान थे। इन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को केवल 4 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ने जीत के इस मौके पर कहां की क्षेत्र की जनता ने जो हमें आशीर्वाद दिया है मै उनका ऋणी हूं और रहूंगा। वहीं वर्तमान विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि जनता का जनादेश सर्वोपरि है हमारे में क्या कमी रही है इस बारे में मंथन किया जाएगा।
इस चुनाव में वार्ड नंबर 11 से विधायक गोपीचंद मीणा की माता उगमा देवी के सामने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक धीरज गुर्जर की पत्नी हेमलता गुर्जर ने चुनाव लड़ा था। पूर्व विधायक गुर्जर की पत्नी हेमलता ने विधायक मीणा की माता उगमा देवी को भीलवाड़ा जिले में सर्वाधिक 1652 मतों हराकर जीतने वाली पहली प्रत्याशी बनी है। साथ ही पूर्व विधायक धीरज गुर्जर की माता सीतादेवी गुर्जर अपने निकटतम प्रत्याशी को 1362 मतों से हराकर जिले में जीतने वाले प्रत्याशीयों में दूसरे स्थान पर रही।