Jaipur News : एक महान भारतीय विचारक, समाज सेवी, लेखकज्योतिराव गोविंदराव फुले की जयंती है. उनकाजन्म आज ही के दिन 11 अप्रैल 1827 को हुआथा | उन्हें महात्मा फुले और ज्योतिबा फुले के नामसे जाना जाता है | जाने-माने सुधारक और दलितएवं महिला उत्थान के लिए जीवन न्योछावर करनेवाले ज्योतिबा फुले भी एक ऐसी ही किंवदंती कानाम है.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर के जरिए ज्योतिबा फुले कोयाद किया है | मोदी ने ट्वीट कर कहा है किसामाजिक सुधार को लेकर किए गए उनके कार्यों सेकाफी मदद मिली | महिलाओं की स्थिति में सुधारलाने और युवाओं के बीच शिक्षा को आगे बढ़ाने केप्रति उनकी प्रतिबद्धता अटूट थी | आइए जानते हैंउनके जीवन से जुड़ी कई अहम बातें | उनकापरिवार कई पीढ़ी पहले सतारा से पुणे आकर फूलोंके गजरे आदि बनाने का काम करने लगा था.इसलिए माली के काम में लगे ये लोग ‘फुले’ के नामसे जाने जाते थे |