1302 पदों के लिए 1,24,686 पंजीकृत
जयपुर राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से सूचना सहायक भर्ती परीक्षा आज सुबह सुबह ग्यारह बजे से शुरू हुई। परीक्षा
तीन घंटे दोपहर दो बजे तक चलेगी। यह भर्ती परीक्षा 1302 पदों के लिए होगी। जिसके लिए1,24,686 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए राज्य
के दो जिलों में 334 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमें जयपुर में 249 परीक्षा केंद्र और अजमेर में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जयपुरके परीक्षा के लिए 94 हजार 920 और अजमेर में परीक्षा के लिए 29 हजार 686 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.दो ही जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने से अन्य जिलों के परीक्षार्थियों को जयपुर और अजमेर में ही परीक्षा देने आना पड़ा। जिससे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सुबह से ही परीक्षार्थियों को आने का सिलसिला शुरू हो गया था। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की स त तलाशी ली गई। केंद्र में उन्ही विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सका जो बोर्ड की ओर से जारी ड्रेस कोड को फॉलो कर रहे थे। पुलिस के जवान और ड्यूटी पर लगे शिक्षकों ने परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों को जांच कर प्रवेश दिया। परीक्षा में नकल की रोकथाम के लिए बोर्ड की ओर से विशेष उडऩदस्ते लगाए है। जो परीक्षा केंद व उसके आसपास नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही ही शूज पहनकर आने वालेअ यर्थियों को नंगे पांव ही परीक्षा देनी पड़ी। क्योकि नियमों के अनुसार परीक्षार्थियों को सादा चप्पल या स्लीपर पहन कर ही आने परप्रवेश दिए जाने का नियम था। परीक्षा देने अधिकतर परीक्षार्थियों ने ड्रेस कोड फॉलो किया। लेकिन कुछ महिला परीक्षार्थी जो मंगलसूत्र,चूडिय़ां, कान में बाली, अंगूठी,ब्रेसलेट,हाथ में धागा, लॉकेट आदि पहन कर आए उनसे वह सामान बाहर ही रखवा लिया गया। वही पुरूषपरीक्षार्थियों को भी कोई धागा, लॉकेट पहन कर आने पर उन्हें हटाने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिली। वही बेल्ट, वॉच, कैप आदि भी परीक्षा केंद्र से बाहर ही रखवा लिए गए। अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल व सामान जमा करने की सुविधाशुल्क के साथ की गई थी।