Tonk News(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक के सदर थानान्तर्गत रावतभाटा निवासी एक विवाहिता के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी की है। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुटी महिला को रावतभाटा से अपहरण कर लाया गया था। जानकारी के अनुसार रावतभाटा निवासी एक महिला ने खुद के अपहरण होने का आरोप लगाया है।
महिला का कहना है कि उसका पति रावतभाटा में मज़दूरी करता है, प्रेग्नेंट होने के चलते वो बीते दिन वो अस्पताल टीकाकरण के लिए गई थी। तभी कुछ कार सवार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया।
मौका लगने पर वो टोंक बनास नदी पुलिया के पास अपहरणकर्ताओं को गच्चा देकर उतर गई। पूरे मामले को लेकर महिला ने सदर थाना में शिकायत की है, इस पर पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है। महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।