जहाजपुर(आज़ाद नेब)।आवासीय भूखंडों व मकानों से गुजरने वाली बिजली की हाई टेंशन लाइन को हटवाने की मांग करते हुए पंडेर के ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर रीडर कलीम मोहम्मद को दिया ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि उप तहसील पंडेर के शिव नगर में आवासीय भूखंडों एवं निर्मित मकान आबादी क्षेत्र में है जहां मकानों के ऊपर से बिजली विभाग की लाइने भूखंड धारकों की बिना स्वीकृति के बिजली ठेकेदार ने बिजली की लाइन अवैध रूप से बिछाई है जिसमें कभी भी जन धन हानि हो सकती है पूर्व में भी पंडेर बस स्टैंड पर एक व्यक्ति की दुर्घटना से मृत्यु हो चुकी है।
हाल ही में अभी कुछ दिनों पूर्व गाडोली ग्राम में भी बिजली विभाग की लाइन से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है वहीं बिजली विभाग की इन लाइनों से करीबन 100 भूखण्ड धारक प्रभावित है। अगर विभाग समय रहते कोई कार्यवाही नहीं करता है तो बड़ी जन धन हानि हो सकती है।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को इस बाबत कई मर्तबा अवगत कराया जा चुका है पर उनकी सुनवाई नहीं की गई।