टोंक। टोडारायसिंग में मानसिक रोगी की जांच व उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 अप्रेल शुक्रवार को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोडा राय सिंग पर शिविर आयोजित किया जावेगा।जिसमे जिले के वरिष्ठ मानसिक रोग विशेषघ्य डॉ सी पी बैरवा द्वारा मिर्गी के दौरे,अवसाद, बिना वजह उत्तेजना,मतिभृम, माइग्रेन, फोबिया,व अन्य मानसिक रोगों का निशुल्क उपचार एवम परामर्श दिया जावेगा। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महबूब खान ने बताया कि राष्टीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जनमानस में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना एवम मानसिक रोगियों का उपचार कर उनको समाज की मुख्य धारा में शामिल करना हे।
शिविर में विभिन्न प्रकार की मानसिक दिव्यांगता के चिकित्सकीय जांच कर योग्य पाये जाने पर दिव्यांगजन प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करवाये जाएंगे।
मानसिक रोगी ना हो निराश। शिवीर का उठाये लाभ मानसिक रोग जाँच शिविर टोडा में आयोजित होगा

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment