अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को विभिन्न भाषाओं को सीखने का मिलेगा मौका, अंतिम तिथि 10 अप्रैल

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

Tonk । अल्पसंख्यक विभाग मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक भाषा, दक्षता, कौशल विकास योजना के तहत प्रदेश के 18 से 35 साल के अल्पसंख्यक युवाओं को प्रशिक्षण देगा। साथ ही, 1500 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

टोंक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नितेश कुमार जैन ने बताया कि प्रशिक्षण में अंग्रेजी की 500 एवं फ्रेंच, जर्मन, फारसी एवं अरबी भाषा की 300 सीटें आरक्षित हैं।

उन्होंने बताया कि आवेदक की न्यूनतम योग्यता 12वीं और वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होना जरूरी है। पे लेवल 11 तक के राजकीय कार्मिकों के पुत्र-पुत्री भी आवेदन कर सकते हैं।

जैन ने बताया कि अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी से जन आधार कार्ड, 10 एवं 12वीं उŸाीर्ण की अंकतालिका, प्रमाणित आय प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक एवं मूल निवास प्रमाण पत्र आदि संलग्न कर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक प्रशिक्षण की अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट माइनॉरिटी डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त कर सकते हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.