लखनऊ में बंदरों ने रोकी मेट्रो, कई यात्री गिरकर चोटिल

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read
file photo lucknow metro train

 

लखनऊ 
लखनऊ में मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों का उत्पात थम नहीं रहा। दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन पर बंदरों ने प्लेटफार्म पर रखे सेफ्टी कोन को ट्रैक पर गिरा दिया। अपलाइन से आ रही मेट्रो के इससे टकराने पर इमरजेंसी ब्रेक लग गया। ट्रेन में सवार कई यात्री इधर-उधर गिर पड़े। कुछ को चोटें भी आयीं। सूचना पर एलएमआरसी के इंजीनियरों व अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने लोगों को ट्रेन से बाहर निकलवाया। जांच में मेट्रो में आई खराबी के बाद उसे वापस डिपो भेजवाया गया। हादसे के कारण मेट्रो का संचालन 30 मिनट ठप रहा।
दुर्गापुरी स्टेशन पर उत्पात कर रहे बंदरों ने शाम में करीब 4.20 बजे सेफ्टी कोन ट्रैक पर गिरा दिया। इसी बीच अपलाइन से ट्रैक पर ट्रेन आ गयी। ट्रेन सेफ्टी कोन से टकरा गयी। सेंसर के कारण ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लग गया। ट्रेन में यात्री इधर-उधर गिर गए। कुछ को चोट भी आई। एलएमआरसी के डायरेक्टर आपरेशन सुशील कुमार सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। नार्थ साउथ कारिडोर पर चल रही सभी ट्रेनों को जहां थी वहीं रोक दिया गया। करीब 4.50 बजे के बाद दोबारा मेट्रो का संचालन शुरू हुआ।
घटना प्लेटफार्म नम्बर एक पर हुई। ट्रेन नम्बर एस 09 अप लाइन पर आ रही थी। बंदर ने ट्रैक पर पर सेफ्टी कोन गिराया। इमरजेंसी ब्रेक लगने के बावजूद लोगों को ज्यादा चोट नहीं आयी। आलमबाग सुजानपुरा निवासी अजय ने बताया कि वह झटका लगने से सीट से गिर गए। इसी तरह अशोक ने भी बताया कि उन्हें काफी तेज झटका लगा।
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *