जहाजपुर (आज़ाद नेब) नगरपालिका क्षेत्र में सुस्त पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते पालिका की बेशकीमती जमीन पर भू-माफिया कब्ज़ा जमाएं बैठे हैं। पालिका के अधिकार में आने वाली जमीन पर पहले से कई जगहों पर कब्जे हैं। पालिका खुद की जमीन को अब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं करवाई पाई है। अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालो के हौंसले बुलंद है।
गौरतलब है कि स्वायत्त शासन विभाग ने नगर पालिका को पैराफेरी क्षेत्र में आने वाली सभी सरकारी, चरागाह भूमि को भी पालिका को हस्तांतरित करने संबंधी कार्यवाही के निर्देश दिए जा चुके हैं।
स्वायत्त शासन विभाग ने 26 दिसंबर 2016 को प्रदेश के स्थानीय निकायों को पत्र भेजा है। पत्र के अनुसार राज्य के शहरों में हो रहे जनसंख्या विस्तार के तहत नागरिकों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 68 में राजकीय चरागाह नगरपालिका को हस्तांतरित की जानी है।