दूसरे ग्रुप की महापंचायत में लोगो की कमी
भरतपुर,(राजेन्द्र जती)। गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर गुर्जर समाज के लोग बयाना के अड्डा गांव में महापंचायत मैं आने शुरू
हो गए हैं वह लोग कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के आने का इंतजार कर रहे हैं , इस महापंचायत में भी आरक्षण आंदोलन को लेकर लिया जाएगा निर्णय ।

कल जयपुर गई गुर्जर समाज की 15 सदस्यों की टीम आज महापंचायत में सरकार के मसौदा को करेगी महापंचायत में पेश महापंचायत में समाज के पंच पटेलों से चर्चा के बाद आरक्षण आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा ।
दूसरे गुट के मोरोली गांव में टोटा बाबा के मंदिर मे महा पंचायत कर रहे है जिसमे कम संख्या में लोग जुटे है