जयपुर। महिला डॉक्टर को झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का अरोप है कि आरोपित ने इस दौरान उसका अश्लील वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने की धमकी देकर आठ साल तक देहशोषण करता आ रहा है। पुलिस ने महिला डॉक्टर के बयानो के आधार आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार 45 पीड़िता पेशे से डॉक्टर है और खुद का अस्पताल चलात है। 2009 को उसकी जान पहचान आरोपति प्रोपट्री डीलर सुरेश चौधरी से हुई थी। जिसने बैक से लोग दिलाने के बहाने पीड़िता से नजदीकिया बढ़ाई । इसी दौरान आरोपित ने एक दिन अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने का झांसा देकर अपने घर बुलाया। जहां आरोपित ने उसे कोल्ड़ ड्रिंक में नशीला पेय मिला कर पिला दिया। जिससे पीड़िता अचेत हो गई और बेहोशी की हालत में आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसका अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी। आरोपित अश्लील वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने की धमकी देकर आठ साल तक देहशोषण करता रहा। किसी तरह पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।