राजकीय व निजी कालेज के बीच विकास शुल्क विवाद, आधा घंटा बारिश में भीगते रहे स्टूडेंट्स

Azad Mohammed nab
3 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) विकास शुल्क को लेकर राजकीय व प्राइवेट महाविद्यालयों के बीच हुए विवाद में परिक्षा देने गए छात्र व छात्राएं केंद्र के बाहर सर्द भरी बारिश में भीगते रहे। प्रशासनिक अधिकारियों की दखल के बाद स्टूडेंट्स परिक्षा केंद्र में दाखिल हुए।

राजकीय महाविद्यालय जहाजपुर के पास भवन का अभाव है जिसके चलते राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का परिक्षा केंद्र राजीव गांधी निजी महाविद्यालय अमरवासी मे विगत दो वर्षों से चला आ रहा है। गत वर्ष विकास शुल्क को लेकर दोनों महाविद्यालयों में कोई विवाद नहीं हुआ। लेकिन इस वर्ष राजकीय महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते आज सर्द भरी बारिश में आधे घंटे तक परिक्षा केंद्र के बाहर खड़े होने पर मजबूर होना पड़ा।

कॉलेज स्टूडेंट्स ने कल भी परीक्षा केंद्र के बाहर धरना प्रदर्शन किया था और आज उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह को ज्ञापन देकर अवगत करवाया। उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार इंदरजीत सिंह हनुमान नगर थानाधिकारी को मोहम्मद इमरान को तुरंत मौके पर भेजकर राजीव गांधी निजी महाविद्यालय प्रशासन से वार्ता कर मामले को निपटाया। राजीव गांधी निजी महाविद्यालय प्रशासन एवं प्रशासनिक नुमाइंदों के बीच चली वार्ता के दौरान तकरीबन आधा घंटा तक परीक्षार्थी केंद्र के बाहर भीगते रहे।

इनका क्या कहना है

बच्चों से नाजायज पैसा वसूलने नहीं दिया जाएगा फिलहाल विकास शुल्क पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है विवाद ना बढ़े इसके लिए दोनों ही महाविद्यालय प्रशासन को उपखंड कार्यालय पर कल बैठक के लिए बुलाया गया है।

इंद्रजीत सिंह
तहसीलदार जहाजपुर

राजीव गांधी महाविद्यालय में बच्चों ने परिक्षा के फार्म नहीं भरे लेकिन परिक्षा केंद्र यहां पर है, राजकीय महाविद्यालय जहाजपुर ने बच्चों से विकास शुल्क के नाम पर जो पैसा वसूला है या तो बच्चों को वापस लोटाऐं या जहां बच्चों का परिक्षा केंद्र आया वहां पर जमा कराएं।

कुलदीप कुलहेरी
संचालक राजीव गांधी निजी महाविद्यालय अमरवासी

राजकीय महाविद्यालय जहाजपुर में रेगुलर अध्ययनरत छात्रों से कॉलेज प्रशासन ने कोई विकास शुल्क नहीं वसूला है।

सुरेश पेशवानी
प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय जहाजपुर

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365