Jahazpur News। राजस्व मण्डल बार एसोसिएशन अजमेर के आह्वान पर स्थानीय बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने राज्य सरकार के लिए गए फैसले का विरोध करते हुए उपखंड अधिकारी अनुप सिंह को चार दिवसीय कार्य बहिष्कार का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि राजस्व अपील प्राधिकारी न्यायालय का क्षेत्राधिकार शक्तियां संभागीय आयुक्त न्यायालय को देने का विरोध करती है विरोध करते हुए विगत 30 दिसंबर से 24 दिसंबर तक विरोध स्वरूप न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
ज्ञापन देने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान, सचिव शेरू प्रतिहार वरिष्ठ अधिवक्ता छीतर लाल रेगर, अतुल जोशी सलीम चीता मौजूद थे।