टोंक। विधायक अजीत सिंह मेहता बम्बोर रोड से सन्तोष नगर टोंक में पहुँचे ओर मौहल्ले वालो की पानी , बिजली, सड़क की समस्या से अवगत हुऐ । विधायक मेहता ने समस्या का तत्काल समाधान के लिए समन्धित अधिकारियों को बुलाया व समस्या का तत्काल समाधान किये जाने के लिये कहा।
शिव मंदिर घनश्याम पण्डित के सामने से बंसीमराठा के सामने तक सी सी रोड बनाये जाने झिकरा डलवाये जाने के कहा । इस दौरान विधायक मेहता के साथ पी एच ई डी के अधिशासी अभियंता राजेश गोयल, आयुक्त नगरपरिषद टोंक सीमा चौधरी मौजूद थी।
इस अवसर पर प्रभु बडोलिया, जयनारायण वर्मा, बाबूलाल गुंसारिया ,रामजस जाट, सीताराम चावला मनोनीत पार्षद, बलवंत मराठा,गिर्राज आदि कार्यकर्ता व सेकड़ो मोहल्ला वासी मौजूद रहे।