सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर एवं सोलर पी.वी. इन्स्टोलर का प्रशिक्षण दिया जाएगा

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

टोंक। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) के तहत सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर का 52 एवं सोलर पीवी. इन्स्टोलर (सूर्यमित्र) का 38 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि टोंक जिले के (बीपीएल चयनित, स्टेट बी.पी.एल, अन्त्योदय परिवार व जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक है) 18 से 35 वर्ष की आयु के बेरोजगार युवक-युवतियों को इंस्टीट्यूट ऑफ लीडरशिप डवलपमेंट जयपुर तथा स्वायत्त शासन विभाग, के माध्यम से कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा।

आयुक्त ने बताया कि इच्छुक योग्य उम्मीदवार अपना बायोडाटा व आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित कॉपी (अंकतालिका, जन्म, आय, जाति तथा मूल निवास प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड, वोटर आई डी, ड्राइविंग लाइसेंस, बीपीएल राशन कार्ड सहित 6 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ नगर परिषद की एनयूएलएम शाखा में या फोन नंबर 01432-245246 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.