टोंक। सदर थाना पुलिस द्वारा गठित पुलिस टीम ने हरचन्देडा में चाय की थडी पर दबिश देकर ताशपत्ती से जुआ खेल रहे सात जने को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से रुपये व ताश पत्ती जब्त की है। तलाश पत्ती से जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से हारजीत के दाव पर लगे रुपये व ताशपत्ती बरामद करके आरोपितों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया।
हरचन्देडा में जुआ खेलते सात जनो को गिरफ्तार,

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment