जहाजपुर (आज़ाद नेब) स्वस्ति धाम मंदिर में लोकसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिरला पहुंच कर भगवान सुब्रत नाथ के दर्शन कर स्वस्ति भूषण माता से आशीर्वाद लिया।
उनके साथ अतिथियों के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल, विधायक गोपी चंद मीणा, अखिलेश जैन, राकेश मडिया, क्षेत्र समिति के गौरव अध्यक्ष जोहरी लाल, जैन समाज अध्यक्ष विनोद टोरडी भी पहुंचे। अतिथियों का स्वागत धनराज, नेमी चंद, भानु कुमार, दानमल, ज्ञानेंद्र, पारस, महावीर जैन एवं अंतिमा जैन ने किया।
स्पीकर बिरला का नगर पालिका में चेयरमैन नरेश मीणा, भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। माहेश्वरी समाज सहित कई अन्य लोगों ने जगह जगह पर स्वागत किया।