जहाजपुर (आज़ाद नेब) उपनिदेशक नागेन्द्र सिंह द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र के महिला एवं बाल विकास परियोजना के तहत संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का सघन दौरा कर परियोजना द्वारा वितरित किए जा रहे पोषाहार का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पंडेर, बिहाड़ा, शकरपुरा, अमरवासी, नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 16, सहित अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिए कि कोई भी लाभार्थी पोषाहार से वंचित ना रहे ऐसी माकुल व्यवस्था बनाए। ओर कहा कि पोषाहार वितरित मे कोताही बरतने पर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिका विकसित किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही पोषहार का बकाया भुगतान किया जाएगा। साथ ही पंड़ेर सरपंच ममता जाट से आंगनबाड़ी केंद्र पर बिजली सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान प्रभारी इमरान खान, सुपरवाइजर मंजु पारिक, वरिष्ठ सहायक बिरदी चंद मौजूद रहे।