कई जगह बूंदाबांदी से तापमान गिरा, आ सकती है तेज बारिश व अंधड़

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

जयपुर। पूर्वी राजस्थान में पिछले कई दिनों से बन रहे चक्रवाती हवाओं का असर बुधवार को भी नजर आया। राजधानी जयपुर में सुबह से ही बादलछाए रहे। तापमान में 8-9 डिग्री की गिरावट आई है। मौसम ठंडा हुआ है,लेकिन वातावरण में उमस बरकरार है। पूरा वायुमंडल धूल में सना हुआ है। इस बीच शहर में कई जगह बूंदाबादी हुई। बूंदाबांदी होने से सुबह पौने नौ बजे तक जयपुर में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले24 घंटे में जयपुर में तेज बारिश व अंधड़ की संभावना जताई है। इधर बीती शाम प्रदेश के हाड़ौती सहित पूर्वीराजस्थान में आधा दर्जन स्थानों पर ओलावृष्टि हुई, जबकि झालावाड़,अलवर, भरतपुर, कोटा, बारां, बूंदी व जयपुर में हल्की बारिश हुई। दौसा जिले के महवा उपखंड में आंधी से बिजली के पोल व पेड़ गिर गए। बिजली की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जबकि आकाशीय बिजली गिरने से दो जने बुरी तरह झुलस गए। झालावाड़में एक घंटा बारिश हुई। भरतपुर के हलैना में अंधड में टीन केनीचे दबने से एक जने की मौत हो गई। बूंदी में तेज बरसात से कई जगह पेड़ गिर गए और टीन-टप्पर उड़ गए।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *