जहाजपुर (आज़ाद नेब) नेशनल हाईवे 148D लाल का खेड़ा टोल नाके पर देर रात 10:30 बजे टोल कर्मियों के साथ मारपीट एवं लूटपाट की घटना का मामला सामने आया है। जिसमें, दो घंटे टोल फ्री रहा ओर इस घटना में चार टोल कर्मियों को चोटें आई हैं।
शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित लाल का खेड़ा टोल नाके पर बीती देर रात तोड़ फोड़ एवं लूटपाट की घटना की रिपोर्ट टोल इंचार्ज जय मुलानी ने शक्करगढ़ थाने में दी। जिसमें बताया गया कि बिना टोल दिए गाड़ी निकालने को लेकर बाबू लाल, लाला राम, भैरू लाल सहित कई व्यक्तियों ने देर रात टोल कर्मियों के साथ मारपीट एवं तोड़फोड़ की जिसमें चार टोल कर्मी घायल हुए हैं। साथ ही टोल कर्मियों के लिए आई सैलेरी दीपावली का बोनस एवं मेस की रकम दो लाख चालीस हजार रुपए को कार्यालय से लूट कर लें गए। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए।
टोल इंचार्ज जय मुलानी के मुताबिक टोल नाके से बिना टोल दिए गाड़ी निकालने को लेकर टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे इस घटना के दौरान कुछ देर बाद ओर व्यक्ति आए ओर टोल कार्यालय पर तोड़फोड़ की जिसमें सीसें, एलएडी व कम्प्यूटर क्षतिग्रस्त हो गए। ओर कार्यालय में रखी दो लाख चालीस हजार रुपए की रकम को लूट कर लें गए।
पुलिस ने घायलों का जहाजपुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करवाया। ओर मामले की जांच शुरू की। टोल पर हुई घटना में स्थानीय सरपंच पतियों की करतूत सामने आई है।