डीएसपी बने कोतवाल विजय शंकर शर्मा, दोहरी खुशी लाई दिवाली

Firoz Usmani
2 Min Read
Tonk News / Dainik reporter : टोंक कोतवाली थानाधिकारी विजय शंकर शर्मा (Tonk Kotwali SHO Vijay Shankar Sharma) को दिवाली (Dipawali) की डबल खुशी राज्य सरकार की और से डीएसपी पद (DSP posts) पर पदोन्नती होने पर मिली है। जिसको लेकर पूरे स्टाफ़ में खुशी की लहर दौड़ गई है।
 सयुंक्त शासन सचिव पुलिस रामनिवास मेहता (Joint Government Secretary, Police Ramnivas Mehta ) की और से शुक्रवार को जारी हुई 66 सीआई प्रमोशन लिस्ट में कोतवाली थाना प्रभारी विजय शंकर शर्मा का नाम आते ही परिवार सहित शुभचिंतकों में हर्ष की लहर है। कोतवाल विजय शंकर शर्मा का उपाधीक्षक पद पर प्रमोशन हुआ है।
अपने प्रमोशन पर विजय शंकर शर्मा का कहना है कि टोंक के आम जनता की प्राथना व प्यार ही है, जिसके कारण मुझे ये खुशी मिली है। लेकिन इसके साथ ही मेरी ज़िम्मेदारी और बढ़ गई है। में इसी तरह आमजन में विश्वास हो व अपराधियों में भय हो ।
आम व्यक्ति में पुलिस का अच्छा सवांद रहे। इसी तरह अपने कार्य को अंजाम देता रहूंगा। गौरतलब होगा कि अभी हॉल ही में विजय शंकर शर्मा को कोतवाली थाना प्रभारी के रूप में लगाया गया था।
जिसके बाद शहर अपराध को रोकने में काफी कामयाब हुए थे। जुआ, सट्टा व कई चोरियों में लिप्त आरोपितों को पकड़ा।  कम समय मे ही विजय शंकर शर्मा की कार्यशैली से अपराधियों में भय का माहौल था।
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।