उनियारा/चौरु। अशोक कुमार सैनी।टोंक सवाई माधोपुर हाईवे मार्ग पर स्थित अलीगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचाला पुलिस चौकी पर विगत रात्रि को गश्त के दौरान मत्स्य विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ने अवैध मछली परिवहन करते हुए पिकअप सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जिन्हें 3 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं
अलीगढ़ थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि मत्स्य विभाग के द्वारा सूचना मिली थी कि देवली से दिल्ली के लिए पिकअप में मछलियों का अवैध परिवहन किया जा रहा है, अलीगढ थाना पुलिस ने कांस्टेबल भंवर लाल मीणा, हेड कांस्टेबल मूलचंद मीणा, कांस्टेबल नंदकिशोर चौधरी, मुरारी
लाल गुर्जर ,नरोत्तम ने शिवा के साथ शीघ्र नाकाबंदी की इस दौरान पिकअप आती हुई दिखाई दी पिकअप को पचाला चौकी के सामने रोका गया जिसमें मोरध्वज मीना निवासी पनवाढ, देवली, रोहिताश मीणा सारेडां ,तहसील नांगल राजावतान जिला दोसा, को मछलियों से भरी पिकअप के साथ गिरफ्तार किया।