तीन महिलाएं गिरफ्तार, ट्रावेल्स बस में नीमच से हनुमानगढ़ ले जा रही थी अफीम

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

 चित्तौड़गढ़ । गंगरार थाना पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रावेल्स बस में अवैध अफीम छुपाकर ले जा रही तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। मध्यप्रदेश निवासी गिरफ्तार महिलाएं नीमच से अफीम हनुमानगढ़ ले जा रही थी।

   पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि गुरुवार को एसएचओ गंगरार शिवलाल मय टीम के साथ गश्त करते गंगरार टोल प्लाजा पहुंचे।

भीलवाडा रोड की तरफ ट्रावेल्स बस खडी नजर आई जो सवारियों को लेकर उदयपुर से हनुमानगढ जा रही थी। जिसे पुलिस द्वारा चैक किया गया तो बस में बैठी तीन महिलाएं अपने-अपने हाथों में हैंडबैग ले अपनी सीटो से उठकर बस से बाहर निकल जाने लगी। 

     संदिग्ध लगने पर उन्हें रोककर उनका नाम पता पूछा व तीनों के बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान महिला ज्योति खटीक के बैग में 1 किलो 700 ग्राम अफीम, शांति बाई के बैग में 1 किलो 500 ग्राम अफीम व मनोरमा बाई के बैग में 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम मिली। इस प्रकार तीनों महिलाओ के कब्जे से कुल 4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम मिली।

    पुलिस ने अफीम को जब्त कर आरोपी मध्यप्रदेश के अल्हेड थाना मनासा जिला नीमच निवासी 40 वर्षीय ज्योति खटीक उर्फ ज्योति चंदेल पत्नि दिनेश चंदेल, हरसोल थाना नारायणगढ जिला मंदसौर निवासी 26 वर्षीय शांतिबाई चंदेल पत्नि दिनेश चंदेल व अहिल्या पुरा मनासा थाना मनासा जिला नीमच निवासी 57 वर्षीय मनोरमाबाई पत्नि मांगीलाल खटीक को गिरफ्तार किया गया।

    आरोपी महिलाओं द्वारा बस में बैठकर अवैध अफीम को नीमच से हनुमानगढ की तरफ लेकर जाना बताया है। उक्त अफीम के संबंध में थाना गंगरार पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

इस कार्रवाई में एसआई लक्ष्मी लाल, एएसआई भैरूलाल, देवीलाल, हैड कॉन्स्टेबल युवराज सिंह, कॉन्स्टेबल कुंजीलाल, सुभाष व महिला कॉन्स्टेबल वैजयंता, प्रमिला शामिल थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.