सीसवाली / फ़िरोज़ खान ।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कमरे की दीवार का मरमत का कार्य करते समय दीवार व कमरे की छत नीचे आ जाने से मलबे में ठेकेदार दौलतराम उर्फ पप्पू प्रजापत(50)की दबने से मौत हो गई थी।इसको लेकर गुस्साए परिजनों व समाज के लोगो ने शव लेने से इनकार कर दिया था।और कल से सीनियर विद्यालय के सामने मृतक को आर्थिक सहायता व सरकारी नोकरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
जो दूसरे दिन भी जारी रहा।परिजन व समाज की महिलाओं व पुरुषों ने रविवार को भी रोड़ जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।रोड़ जाम कर रहे।लोगो के पास थानाधिकारी उत्तम सिंह व पुलिस स्टाफ ने पहुंचकर समझाइस की।मगर यह लोग अपनी मांग पर अड़े हुए है।
अधिकारी लगातार समझाइस का प्रयास कर रहे है।कई अधिकारियों ने सीसवाली में केम्प कर रखा है।तहसीलदार मंजूर अली ने बताया कि मृतक के परिवार से दो लड़कों को संविदा पर नोकरी का प्रस्ताव बनाकर जिला कलक्टर को भेजा जाएगा।साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से इस परिवार को लाभान्वित करवाया जावेगा।
और सरकार से मिलने वाले सभी लाभ दिलवाए जाएंगे।वही थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि विद्यालय के प्रिंसिपल धनराज महावर व 4 अध्यापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।धरनास्थल के सामने होकर निकल रही है परिवर्तन यात्रा को रोक लिया और मृतक के परिजनों ने अपनी मांग रखी ।
जिस पर सांसद दुष्यंत सिंह ने उनको आश्वासन देते हुए कहा कि समाज के 4-5 लोग एक कमेटी बनाकर आ जाना जो भी सहयोग होगा किया जावेगा।स्थानीय अधिकारियों की समझाइश के बाद मृतक के परिवार व समाज के लोगो ने विरोध प्रदर्शन को समाप्त किया।थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को परिजनों को सुपर्द कर दिया गया।उसके बाद शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया।