स्कूल शिक्षा परिवार की बैठक सम्प्पन ,रवि मेहता ब्लॉक अध्यक्ष एवं चरणसिंह यादव बने प्रभारी

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

बारा /फ़िरोज़ ख़ान।समरानिया।स्थानीय कस्बे में मंगलवार को स्कूल शिक्षा परिवार की बैठक जिला अध्यक्ष सीताराम सुमन की अध्यक्षता में निजी स्कूल माँ शारदा परिसर में सम्पन्न हुई।बैठक में सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष पद पर किशोर मेहता एवं ब्लॉक प्रभारी चरणसिंह यादव को मनोनीत किया गया।निजी स्कूलों की बैठक में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एवं मनोनीत कार्यकारिणी का स्वागत किया गया।

बैठक में जिला अध्यक्ष सीताराम सुमन एवं सम्भागीय उपाध्यक्ष गिरिश भार्गव ने सम्भोदित कर सभी स्कूलों को संघटन में रीति नीति से कार्य करने का आव्हान किया।

ब्लॉक अध्यक्ष किशोर मेहता एवं प्रभारी चरणसिंह यादव ने सबको साथ लेकर एकजुटता रहने का संदेश दिया।बैठक को माँ भारती स्कूल निदेशक देवाशीष शर्मा ने सम्भोदित करते हुए किसी भी परिस्थिति में निजी स्कूल संचालक एक दूसरे का सहयोग करने पर प्रकाश डाला।

इस दौरान राजेश मेहता,उमराव चौधरी, धर्मेंद्र गर्ग,सतीश पेरेडाइज, भुवनेश गौड़, गिर्राज शर्मा,पिंटू शर्मा घनश्याम मेहता,मोनू राठौरआदि स्कूल संचालक मौजूद थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.