स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाईजेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न,जिसमे 120 छात्र- छात्राओं को किया गया सम्मानित

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

बारां /फ़िरोज़ खान। स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाईजेशन ऑफ इंडिया बारां की जानिब से तलबा की हौसला अफजाई के लिए अवार्ड प्रोग्राम आयोजित किया। जिसमे मुस्लिम समाज के सेकेंडरी ,सीनियर सेकेंडरी और कॉलेज में अच्छे नम्बरत लाने वाले तलबा ओर तालिबत को अवार्ड ओर सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। साथ ही इस साल कुरआन मजीद हिफ़्ज़ मुक़म्मल करने वाले तलबा को भी सम्मानित किया गया। 

प्रोग्राम में अध्यक्षता शिबली अरसलान साहब (डायरेक्टर, अल जामिया मेवात कैंपस हरियाणा) ने की जिन्होंने शिक्षा की अहमियत पर छात्रों ओर परिजन का ध्यान केंद्रित किया तथा शिक्षा में एक्सिलेंड पोजिशन हासिल करने पर जोर दिया ओर प्रोग्राम के मुख्य अथिति जनाब आदिल सैफी साहब रहे जिन्होंने “पूंजीवादी शिक्षा प्रणाली” के मकड़जाल से बचने की छात्र ओर छात्राओ को सलाह दी तथा शिक्षा के माध्यम से समाज की सेवा भाव पैदा हो ऐसी शिक्षा प्रणाली बनाने पर जोर दिया , प्रोग्राम में तशरीफ़ लाए चीफ गेस्ट डॉक्टर शमशाद अली(असिस्टेंट प्रोफेसर ,गवर्नमेंट पी जी कॉलेज बारां) ने छात्र -छात्राओं को शिक्षा के मैदान में अपने आप को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करने पर जोर दिया , ओर अल्पसंख्यक अधिकारी शेखर शर्मा जी ने अल्पसंख्यक समुदायों को अल्पसंख्यक विभाग से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा स्कीमों से फायदा उठाने की बात कही ,प्रोग्राम को तकरीबन 400 अफ़राद ने शामिल होकर कामयाब बनाया ,,,अंत मे अंजुमन इत्तिहादे बाहमी के सदर जनाब एहतिशामउद्दीन सिद्दीकी साहब ने दुआ के साथ प्रोग्राम का समापन किया ।

प्रोग्राम को SIO के जवां दिल अफरादो ने कड़ी मेहनत करके मुकम्मल बनाया , जिसमे sio सदर समीर अली , सेकेट्री समीर अंसारी , सोहेल सैफी ,वासिद खान, इरशाद, लुकमान , आकिब, साहिल , दानिश अंसारी , रेहान , शाह फेसल ओर सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन GIO की मेम्बरान महजबी , फ़िज़ा अंजुम ,सदिया नाज़ आदि ने मिलकर कामयाब बनाया ।

प्रोग्राम कन्वीनर ब्रदर नबील ने सभी का शुक्रिया अदा किया , तथा प्रोग्राम को इस्पोंसर्ड करने पर ईदगाह सदर ओर होटल लजीज़ के ओनर साज़िद खान साहब का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया गया ।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.