फ़िरोज़ खान
बारां /फ़िरोज़ खान। “मिटा दे अपनी हस्ती को गर कुछ मर्तबा चाहे, कि दाना खाक में मिलकर गुले गुलजार होता है” इसी शिद्दत और लगन के साथ कस्बे के पंकज नागर ने जो लिखा है वह अब लाखों युवाओ की प्रेरणा का स्त्रोत बन गए है। उनके खुदके यूट्यूब चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर है।
उन्होंने जिस शिद्दत से लिखा है अब उनकी चर्चा दिल्ली के लेखकों तक होने लगी है। कस्बे के महेंद्र नागर के सुपुत्र पंकज नागर ने 25 साल की छोटी सी जिंदगी में मिले अनुभव और शिक्षा के आधार पर जो महसूस किया उन्हें किताबों में लिखते रहे और आज हर विषय पर एक के बाद एक डेढ़ दर्जन किताबें लिख चुके है।
यह किताबें आज के छात्रों के लिए काफी प्रासंगिक है और उनकी किताबें युवाओं के करियर बनाने में उपयोगी साबित हो रही है क्योंकि उनके द्वारा लिखी गई अधिकांश किताबें छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने, और जीवन में नैतिक मूल्यों के साथ जीने के लिए प्रेरित करती हैं।
लेखक पंकज नागर का कहना है कि उन्हें बचपन से ही किताबें पढ़ने का शौक रहा है जीवन को ईमानदारी से जीते हैं तो विचार उत्पन्न होते हैं उन्ही विचारों के आधार पर किताबें लिखने की प्रेरणा मिलती है अभी तक उनके द्वारा सफ़र+मंजिल=जिंदगी, जीवनभर की अनन्त खुशी और संतुष्टि, असीमित खुशी,आनंद, संतुष्टि और सुकून का मार्ग, छोटे कंपटीशन में बड़ी जीत का रास्ता, बुलंदी की सीढियाँ, स्टूडेंट्स की 25 गलतियां और उनका समाधान कहानीयों में, रैंक लाना मुश्किल है पर असम्भव नहीं, तू खुद की खोज में निकल जैसे विषयों पर अभी तक 19 किताबें लिख चुके हैं।
यह अधिकांश किताबें उन्होंने इस वर्ष ही लिखी है। लेखक नागर का कहना है कि उन्होंने बड़ी-बड़ी प्रेरणा की बातों को आसान भाषा में समझाया है ताकि गांव देहात के आदमी को भी आसानी से समझ में आए।
पंकज नागर की लेखन प्रतिभा पर हर कोई कायल हो रहा है। मंगलवार को उनकी इस प्रतिभा के लिए गांव के पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंघल, समाजसेवी राधेश्याम जींदल, सर्वोदय चिल्ड्रन स्कूल के निदेशक गिरिराज प्रसाद नागर, चंद्रेश मंगल, इंद्रजीत सिंह, रामबाबू नागर, मनोज नागर सहित कई गणमान्य लोगों ने लेखक पंकज नागर के घर पहुंच कर सम्मान किया।
यूट्यूब चैनल पर है एक लाख सब्सक्राइबर
पंकज नागर की प्रतिभा यही नहीं रुकी है उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बड़ा नाम किया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पच्चीस हजार से ज्यादा लोगों को आईएएस की ऑनलाइन कोचिंग भी दे रहे हैं। उनके द्वारा बनाया गया यूट्यूब चैनल वन मैन 100 टैलेंट पर अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर बन चुके हैं। यहां पर भी वह छात्रों को प्रेरित करते है तथा छात्रों को एजुकेशन के टीप्स देते है।
लेखक पंकज नागर को अपनी छोटी सी उम्र में ही कई कोचिंग संस्थान छात्रों को कंपटीशन की तैयारी के टिप्स लेने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के लिए बुलाते हैं। उन्होंने अभी तक कई सेमिनार भी आयोजित किए हैं वह आगे लेखन के क्षेत्र में कुछ बढ़ा करना चाहते है। पूरे देश में अपना व जिले का नाम रोशन करना चाहते हैं।