सरकारी स्कूल में मरम्मत का कार्य करते समय ठेकेदार के दीवार में दबने से मौत का मामला

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

सीसवाली /फ़िरोज़ खान।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कमरे की दीवार का मरमत का कार्य करते समय दीवार व कमरे की छत नीचे आ जाने से मलबे में ठेकेदार दौलतराम उर्फ पप्पू प्रजापत(50)की दबने से मौत हो गई थी।इसको लेकर गुस्साए परिजनों व समाज के लोगो ने शव लेने से इनकार कर दिया था।

और कल से सीनियर विद्यालय के सामने मृतक को आर्थिक सहायता व सरकारी नोकरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।जो दूसरे दिन भी जारी रहा।परिजन व समाज की महिलाओं व पुरुषों ने रविवार को भी रोड़ जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।रोड़ जाम कर रहे।

लोगो के पास थानाधिकारी उत्तम सिंह व पुलिस स्टाफ ने पहुंचकर समझाइस की।मगर यह लोग अपनी मांग पर अड़े हुए है।अधिकारी लगातार समझाइस का प्रयास कर रहे है।कई अधिकारियों ने सीसवाली में केम्प कर रखा है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.