सीसवाली /फ़िरोज़ खान।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कमरे की दीवार का मरमत का कार्य करते समय दीवार व कमरे की छत नीचे आ जाने से मलबे में ठेकेदार दौलतराम उर्फ पप्पू प्रजापत(50)की दबने से मौत हो गई थी।इसको लेकर गुस्साए परिजनों व समाज के लोगो ने शव लेने से इनकार कर दिया था।
और कल से सीनियर विद्यालय के सामने मृतक को आर्थिक सहायता व सरकारी नोकरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।जो दूसरे दिन भी जारी रहा।परिजन व समाज की महिलाओं व पुरुषों ने रविवार को भी रोड़ जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।रोड़ जाम कर रहे।
लोगो के पास थानाधिकारी उत्तम सिंह व पुलिस स्टाफ ने पहुंचकर समझाइस की।मगर यह लोग अपनी मांग पर अड़े हुए है।अधिकारी लगातार समझाइस का प्रयास कर रहे है।कई अधिकारियों ने सीसवाली में केम्प कर रखा है।