सीसवाली/फ़िरोज़ खान। सुभाष कॉन्वेंट व सुभाष स्कूल के छोटे-छोटे बालक बालिकाओं द्वारा श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित लघु नाटक भजन नृत्य सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया।सुभाष स्कूल के निदेशक राध्येश्याम नागर ने बताया की श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में सुभाष स्कूल की ओर से कृष्ण जन्मआष्टमी मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती पूजन व आरती के साथ हुई।कार्यक्रम के अथिति अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद परिवार के सदस्य रहे। कार्यक्रम मे विद्यालय के छोटे छोटे नन्ने मुन्ने बालको द्वारा बहुत ही आकर्षक झाकियाँ व प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गई।
Bar व विभिन्न प्रकार के भजनो पर नृत्य प्रस्तुत किए। जिनमें कृष्ण जन्म,कृष्ण मुनापार,कृष्ण -सुदामा मिलन,फलवाली,माखन चोरी,कृष्ण सूर्य पूजन,आदि कई प्रकार की प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक चंद्रप्रकाश सुमन ने किया। कार्यक्रम के अन्त मे सभी को प्रसाद वितरण कर सभी का आभार व्यक्त किया।