बारां / फ़िरोज़ खान। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त लोकसभा चुनाव प्रभारी जैनीबेन थुम्मर द्वारा शनिवार को कांग्रेस के अग्रिम संगठन एवं प्रकोष्ठों के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्षों, पदाधिकारियों की बैठक ली गई।
कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस गुजरात जैनीबेन थुम्मर को लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। लोकसभा प्रभारी द्वारा शनिवार को कोटा रोड स्थित होटल राज पैलेस में आगामी समय में प्रदेश में सम्पन्न होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ बैठक ली गई जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों के सम्बन्ध में चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की गई।
गौरतलब है कि लोकसभा पर्यवेक्षक द्वारा लगातार बारां जिला मुख्यालय सहित ब्लॉकों में कांग्रेस जनप्रतिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की जा रही है तथा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। लोकसभा प्रभारी द्वारा सभी कांग्रेसजनों से एकजुट होकर विधानसभा चुनाव के लिए कार्य करने तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की बात कही।
बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, सेवादल जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव, महिला अध्यक्ष प्रियंका नंदवाना, एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सत्यनारायण भूमल्या, पर्यावरण प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकुट बिहारी सुमन बडगांव, व्यापार प्रकोष्ठ के महेश सिंघल, ओबीसी प्रकोष्ठ के हेमन्त यादव, प्रदेश सचिव भरत सैनी, अशरफ देशवाली, रामहेत मीणा, संध्या मेघवाल, जाकिर खान, लियाकत भाई, संजय सेन, भगवती नागर, निसार खान, लीलाधर नागर, समीर खान, अशोक यादव, लक्ष्मी रावल, कुसुम सेन आदि ने भाग लिया।