सीसवाली /फ़िरोज़ खान।।नगरपालिका सीसवाली में एक बैठक आयोजित की गयी।बैठक में मेला कार्यकारणी द्वारा मेले को लेकर चर्चा की गई।पूर्व में मेला 29 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।स्थानीय दुकानदार व बारां से मेले में आने वाले दुकानदारों की मांग पर मेला अवधि में परिवर्तन करते हुए 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।
मेले का उद्घघाटन 1 अक्टूबर(तिथि दोज) को किया जावेगा।मेला अध्यक्ष आरपी मीणा ने बताया कि मेला रंगमंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
1 अक्टूबर मेला उद्धघाटन व भजन से संध्या,2 अक्टूबर को तेजाजी गायन प्रतियोगिता,3 अक्टूबर को आर्केस्ट्रा रंगारंग कार्यक्रम,4 अक्टूबर को खाटू श्याम जी(भजन संध्या),5 अक्टूबर को कंजरी नृत्य संस्कृतिक कार्यक्रम,6 अक्टूबर को राजस्थानी कार्यक्रम(पन्या सेपट),7 अक्टूबर को स्थानीय विद्यालयों के बच्चो द्वारा कार्यक्रम,8 अक्टूबर को भजन गायन प्रतियोगिता,9 अक्टूबर को स्टार नाइट(आर्केस्ट्रा कार्यक्रम),10 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ समापन समारोह होगा।
वही मेले में 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक ग्रामीण प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।जिसमें प्रथम आने वाली टीम को 15100 रुपए व द्वितीय स्थान वाली टीम को 7100 रुपए दिए जाएंगे।