जहाजपुर (आज़ाद नेब) भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जन्म जयंती पर कल नगर के मुख्य मार्गों से विशाल वाहन रैली निकलेंगी ओर अंबेडकर सर्किल पर आम सभा आयोजित की जाएगी।
अंबेडकर विचार मंच जहाजपुर के अध्यक्ष रामजस मीना ने बताया की 14 अप्रैल को बाबा साहब की जन्म जयंती मनाई जाएगी इसी के तहत समस्त अंबेडकर मंच के साथ बहुजन समाज को हर एक गांव ग्राम पंचायत में जाकर कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया गया है।
उपखंड से अंबेडकरवादी बाइक रैली से नगर में पहुंचेंगे बाबा साहब के स्वागत के बाद आमसभा आयोजित होगी। जिसमे मुख्य वक्ता प्रोफेसर रामलखन सभा को संबोधित करेंगे।
अंबेडकर विचार मंच के संरक्षक अभय सिंह मीणा ने बताया की रैली में उपखंड क्षेत्र के हजारों लोग आएंगे रैली प्रात 9 बजे चावंडिया सर्किल से प्रारंभ होकर सदर बाजार होते हुए अंबेडकर सर्किल बस स्टैंड पहुंचेगी जिसके बाद विशाल आमसभा अंबेडकर सर्किल पर आयोजित होगी।