Alwar News / Dainik reporter – अलवर नगर परिषद में सभापति के चुनाव में भाजपा पार्षदों को रखे जाने के लिए लगाए गए कैम्प में जो कुछ हुआ उसका एक ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में यह दावा किया जा रहा है कि सभापति चुनाव में भाजपा प्रत्याशी धीरज जैन नहीं जीतेगा और हम यहीं रहकर क्रॉस वोटिंग करवा देंगे। यह ऑडियो भाजपा के कैंप में किस तारीख का है, इसका पता नहीं चल सका लेकिन इसके वायरल होने के बाद पार्टी के नेता और पार्षदों में हड़कम्प मच गया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि हराने वाले इसी तरीके से नंगे होने चाहिए ।
जो ऑडियो वायरल हुआ है उसमें कैंप में मौजूद भाजपा के पार्षद की ओर से अपनी पत्नी से वार्तालाप हुआ है। दोनों ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि पार्षद दुल्ली, अंगूरी, खामरा,रविन्द्र, अरुण और विमल जैन सभापति उम्मीदवार को वोट नहीं दे रहे हैं। एक महिला निर्दलीय पार्षद के बारे मेें कहा कि वो 5 लाख रुपए मांग रही है। उनको जीतने में अपने तेजू का हाथ रहा है।
जहां अपने कहंगे वो वहीं वोट करेगी। पार्षद ने अपनी पत्नी से कहा कि इसको धीरज से 10 लाख दिलवा देते हैं और वोट भी वो वहीं देगी जहां हम कहेंगे। इसके बाद उससे सौदा तय करने की बात की। अलवर में चल रही गतिविधियों का हवाला देते हुए उनसे कहा कि पार्षद अशोक पाठक भी वोट नहीं दे रहा है और रात को बाबा से वाट्सएप कॉल पर बात हुई है।
बाबा भी नहीं चाहता कि भाजपा का बोर्ड बने। भाजपा पार्षद की यह ऑडियो बताई जा रही है वह अलवर के पूर्व भाजपा विधायक का करीबी माना जाता है। इधर भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय नरूका ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी के साथ दगा की है, बोर्ड नहीं बनाने के लिए गलत आचरण अपनाया है, सब नंगे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक जिलाध्यक्ष पद पर मुझे पार्टी में दायित्व सौंपा है, मैं पूरी तरीके से पारदर्शिता से कार्य करूंगा।