जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में शादी समारोह के दौरान एक मैरिज गार्डन से दूल्हे के जीजा का ढाई लाख रुपए से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है । बैग चोरी होने के बाद दूल्हे के जीजा ने पहले परिजनों को घटना की जानकारी और फिर थाने पहुंच कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलि ने मामला दर्ज कर शादी समारोह में हो रही विडियों खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार आनंदविहार दादी का फाटक निवासी सुरजीत सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि आठ अप्रेल को उसके परिवार के सदस्य का सीतापवाली फाटक के पास स्थित मैरिज गार्डन शादी समारोह चल रहा था इसी दौरान किसी ने दूल्हे के जीजा का 2.65 लाख रुपए से भरा बैग पार हो गया। घटना का पता चलते ही शादी में खलबली मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस शादी का विडियो खंगाल रही है कि इस समारोह में कोई बाहरी व्यक्ति तो नहीं आया।